तिलक लगाने के बाद क्यों लगाते चावल के दाने

317
तिलक लगाने के बाद क्यों लगाते चावल के दाने
पूजा-पाठ में हो रहा चावल और उससे बनी सामग्री का उपयोग।

तिलक लगाने के बाद क्यों लगाते चावल के दाने? आपने कभी सोचा है? आपने ये तो देखा ही होगा कि धार्मिक कार्य के दौरान ललाट पर तिलक अवश्य लगाया जाता है। इसे शुभ माना जाता है। आपने यह भी ध्यान दिया होगा कि तिलक लगाने के बाद उसके ऊपर से चावल के दाने लगाए जाते हैं। पूजा-पाठ, हवन आदि में भी चावल का उपयोग खूब किया जाता है। चावल के अलावा अनाज में जौ और तिल को ही पूजा में अधिक महत्व दिया जाता है। क्या आप चावल को इतना महत्व देने का कारण जानते हैं? यदि नहीं तो हम आपको बताते हैं। तिलक के ऊपर चावल लगाने का कारण। ताकि इसके महत्व को समझ कर इसे शुभ कार्य में अवश्य शामिल करें।

शुद्धता और सकारात्मकता का प्रतीक है चावल

कई शोध से साफ हो चुका है कि तिलक से दिमाग को ठंडा रखने में मदद मिलती है। मान्यता भी ऐसी ही है कि तिलक से दिमाग में शांति और शीतलता बनी रहती है। अब बात चावल की। चावल को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। पूजा में अक्षत के रूप में उसका उपयोग किया जाता है। अक्षय अर्थात कभी क्षय (नष्ट) न होने वाला। यह देवी-देवताओं को प्रसाद में खीर के रूप में तो हवन में सामग्री के रूप में चढ़ाया जाता है। यह भी मान्यता है कि चावल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। उसे सकारात्मक ऊर्जा के रूप में परिवर्तित कर देता है। इन्हीं कारणों से शुभ कार्यों में चावल का उपयोग किया जाता है। उसे महत्व दिया जाता है। इसलिए तिलक लगाने के बाद चावल के दाने लगाए जाते हैं।

वैज्ञानिक शोधों ने भी साबित किया चावल का महत्व

चावल को लेकर कुछ समय पहले तक तरह-तरह की भ्रांति फैलाई गई थी। अब तो वैज्ञानिक शोधों से भी साबित हो चुका है कि चावल अन्य अनाज की तुलना में भोजन में भी सुरक्षित और बेहतर है। उससे मोटापा का खतरा भी नहीं रहता है। ऋषियों ने हजारों साल पहले इसके महत्व को समझ लिया था। उन्होंने पूजा-पाठ, हवन, प्रसाद और तिलक में लगाने के लिए इसका उपयोग शुरू कर दिया था। उम्मीद है कि आपने चावल के महत्व को समझ लिया होगा। ध्यान रखें कि पूजा में अक्षत, तिलक में चावल के दाने, प्रसाद में खीर या मीठा चावल और हवन में भी इसका बेहिचक उपयोग करें। हालांकि यह सावधानी भी रखें कि उपयोग के समय संबंधित देवी-देवता के पूजन विधि को ठीक से समझ लें। यदि उसमें कहा गया हो तभी उपयोग करें।

यह भी पढ़ें- हर समस्या का है समाधान, हमसे करें संपर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here