मूर्ति रूप में नहीं होती शनि की पूजा
याद रखें शनिदेव को अपने रूप मूर्ति के समक्ष पूजा करना पसंद नहीं आता। इसलिए शनि की आराधना सदैव उसी मंदिर में करनी चाहिए जहां शनिदेव शिला रूप में विराजमान हों। इसके अलावा शनिदेव की आराधना उनके प्रतीक माने जाने वाले शमी या पीपल के वृक्ष की भी करनी चाहिए। शनिदेव की पूजा के लिए शनिवार का दिन ही नियत है।
ऐसे करें पूजा
शनिवार को पूजा करने के लिए इन बातों ध्यान रखें। इस दिन पीपल के पेड़ की जड़ में जल अर्पण करें। इसके साथ ही शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सरसो के तेल का दीपक जलाएं। शनि की पूजा करने से पहले अपना आचरण स्वच्छ रखना चाहिए। इसके अलावा शनिवार के दिन शाम को किसी गरीब को भोजन करनाने से भी पुण्य मिलता है।