6 फरवरी का पंचांग
बुधवार शिशिर ऋतु माघ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया (पूरी रात)। नक्षत्र : धनिष्ठा सुबह 9:09 बजे तक उसके बाद शतभिषा। दिशा शूल : उत्तर। राहुकाल : दिन के 12:35 से 1:57 बजे तक। पर्व : चंद्र दर्शन।
7 फरवरी का पंचांग
बृहस्पतिवार शिविर ऋतु शुक्ल पक्ष। तिथि : द्वितीया सुबह 7:53 तक फिर तृतीया। नक्षत्र : शतभिषा दिन के 12:10 बजे तक फिर पूर्वा भद्रपदा। शुभ मुहूर्त दिन के 12:13 से 12:57 बजे तक। राहुकाल : दिन के 1:57 से 3:20 बजे तक।
दैनिक राशिफल: 6फरवरी
मेष : कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें, हानि हो सकती है। धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे । यात्रा से कार्यसिद्धी संभव है। लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में उठाए गए कदम सफल होंगे । रुके धन की प्राप्ति का योग बन रहा है। न्यायिक कार्य के प्रति सचेत रहें।
वृष : करीबियों से मनमुटाव हो सकता है । शिक्षा की दिशा में कार्य करने पर सफलता मिलेगी। परिश्रम का फल मिलेगा। राजनीतिक मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक बाधा उत्पन्न हो सकती है । क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें।
मिथुन : जिम्मेदारियों से भागे नहीं सभी कार्य ईमानदारी और लगन से करें। प्रशासनिक कार्य में सफलता मिलेगी। आयस्रोत का विस्तार होगा । बिगड़े रिश्ते सुधरेंगे जिससे भविष्य में फायदा हो सकता है । परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा। नए कारोबारिक कोशिश सफल होगी ।
कर्क : प्रयास से आयस्रोत में इजाफा होगा । नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन सामान्य होगा । धर्म-कर्म में भागिदारी बढ़ेगी । यात्रा में एवं वाहन चलाने में सावधानी बरतें।
सिंह : रुके धन की प्राप्ति का योग है। सहयोगियों से सहयोग और अच्छी संगति का सार्थक फल मिलेगा। अनुभव एवं सहयोग के बल पर राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। आर्थिक सुधार का क्रम बनेगा। वाहन चलाते समय सतर्क रहें।
कन्या : किसी करीबी का स्वास्थ्य कुछ परेशान करेगा। संतान पक्ष से लाभ एवं यात्रा से कुछ रूके हुए कार्य पूरे होंगे। विरोधियों से थोड़ा संभल के रहें। व्यवस में सुधार और राजकाज में सफलता मिलेगी।
तुला : चल रहे विवाद का अंत होगा। आर्थिक स्थिति में सुधार का होगा। वाणी और खर्च पर नियंत्रण रखें। संतान कोई खुशी प्रदान कर सकती है। व्यावसायिक मुनाफा की योजना सफल हो सकती है। विवेक और बुद्धि में बदलाव से परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा ।
वृश्चिक : वाहन खरीद-बिक्री की योजना बन सकती है । संतान कुछ परेशानी उत्पन्न कर सकती है, अतः ध्यान रखें। आपकी मेहनत से शिक्षा की दिशा एवं व्यावसाय में सफलता मिलेगी । पारिवारिक समस्या का निदान होगा ।
धनु : समस्याएं बढ़ सकती है परंतु आप उसका हल निकालने में कामयाब होंगे। कारोबारिक बाधा दूर होगी। आर्थिक लाभ का होगा । यश में वृद्धि के साथ राजनीतिक कद बढ़ेगा एवं विरोधी कुछ खास नुकसान नहीं पंहुचा पाएंगे।
मकर : स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न कर सकती है। विरोधी कुछ परेशान कर सकते हैं। अतः दोनों के प्रति सजग रहें। न्याय के लिए किए जा रहे प्रयास में सफलता मिलेगी। परिवार वालों का साथ मिलेगा। शिक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयास में परिश्रम के अनुरूप फल मिलेगा।
कुंभ : विरोधियों पर आपका प्रभाव बढ़ेगा और वो कुछ दवाब में आ सकते हैं। अपयश से बचें। जनसेवा से राजनीतिक कद में सुधार आएगा। कारोबार में विस्तार का काम तेजी से बढ़ेगा। समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे । परिजन से कुछ असंतुष्ट रह सकते हैं।
मीन : लंबे समय से कहीं फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। वाहन सावधानी से चलाएं। नौकरीपेशा लोगों की पद-प्रतिष्ठा में उन्नत्ति और आर्थिक बाधा दूर होगी। स्थानांतरण के लिए किए जा रहे लंबे समय से प्रयास लिए सफल होंगे,जिससे फायदा मिलेगा। व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वियों से बाधा आ सकती है।