मनचाहा फल मिलेगा, कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न – 2

372
होनी तो हो के रहे अनहोनी ना होय, जाको राखे साइयां...
होनी तो हो के रहे अनहोनी ना होय, जाको राखे साइयां...।

पूजा सामग्री-

1. आटे का दीपक

अगर आप कर्ज में डूबे हैं तो आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे पान के पत्ते पर रखकर जलाएं। ऐसे 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमान जी के मंदिर में अर्पित करें। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार तक करें। शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को आटे के दीपक दिखाने से शनि की बाधा भी दूर होती है।


2. सिन्दूर चढ़ाएं

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को घी और सिन्दूर चढ़ाने से भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उससे हर तरह के बिगड़े हुए काम बन जाते हैं। मंगलवार के दिन व्रत रखकर सिन्दूर से हनुमान जी की पूजा करने एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से मांगलिक दोष शांत होता है। कहते हैं कि सिन्दूर के साथ चमेली चढ़ाना भी अत्याधिक फायदेमंद होता है। सिन्दूर चढ़ाने से एकाग्रता में वृद्धि होती है और दृष्टि में भी वृद्धि होती है। जो व्यक्ति शनिवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।


3. चमेली का तेल और फूल

चमेली का तेल हनुमान जी को चढ़ाने से वह शीघ्र प्रसन्न होते हैं। प्रत्येक मंगलवार चमेली के तेल का दीपक जलाकर चमेली का तेल और फूल चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। किसी भी तरह का बुरा साया नहीं रहता और अगर किसी कोई ने कोई प्रयोग किया है तो आप हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर हर तरह के विरोधियों से छुटकारा पा सकते हैं। कहते हैं कि चमेली के तेल के साथ सिन्दूर भी चढ़ाना चाहिए। यदि आप बीमार हैं या घर का कोई सदस्य बीमार है तो प्रतिदिन हनुमान जी के समक्ष 3 कोनों वाला दीपक जलाएं। दीपक में चमेली का तेल हो और हनुमान बाहुक का पाठ करें।


4. बत्तियों वाले दीये में चमेली का तेल डालकर हनुमानजी की मूर्ति के सामने जलाएं और ‘साज्यं च वर्तिसं युक्त वह्निना योजितं मया। दीपं गृहन्तु देवेशास्त्रैलौक्यतिमिरापहम्’ मंत्र का जाप करें। ये अत्यंत लाभकारी होता है । हनुमानजी के मंदिर में प्रत्येक शनिवार रात में चौमुखा दीपक जलाएं। यह उपाय नियमित रूप से करने घर-परिवार की हर तरह की परेशानी समाप्त होती है।


5. तुलसी की माला

संकटमोचन को तुलसी की माला भी चढ़ाई जाती है। इससे तुरंत ही हर तरह के कष्ट मिट जाते हैं तथा सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं। मंगलवार के दिन हनुमान को तुलसी की माला चढ़ाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होती है।


6. राम नाम चढ़ाएं

हनुमानजी को ‘राम’ का नाम अत्याधिक प्रिय है। भगवान श्रीराम की पूजा करने से हनुमानजी अत्याधिक प्रसन्न होते हैं। पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से ‘राम’ नाम लिखें और इसे हनुमानजी को अर्पित करें। यह कार्य करने से सभी तरह की समस्याओं सुलझ जाती हैं । यह भी कर सकते हैं- पीपल के 11 पत्तों पर चंदन या कुमकुम से श्रीराम का लिखें। इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को चढ़ाएं।


7. जनेऊ

हनुमानजी अपने कांधे पर जनेऊ धारण करते है। किसी तरह के कष्ट से मुक्ति हेतु हनुमानजी को मंगलवार को जनेऊ चढ़ाई जाती है।


8. लाल चंदन में केसर

संकटमोचन को लाल चंदन में केसर मिलाकर चढ़ाने से या उनकी मूर्ती पर चढ़ाने से घर-परिवार में चल रहे विवाद से मुक्ति मिलेगी। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार तक करें और इस दौरान घर में हनुमान चालीसा का भी पाठ करते रहें। लाल चंदन घिसा हुआ हुआ चाहिए, बाजार से लाया हुआ नहीं?


9. लाल लंगोट

सिन्दूर और चमेली के तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी को लाल लंगोट अर्पित करने से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलती है।


10. चोला चढ़ाएं

हनुमानजी को चोला चढ़ाने में उपरोक्त सभी सामग्री भी शामिल करें। प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ते हुए कम से कम 3 माह में 1 बार चोला चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आता है और अगर कोई संकट है तो वह भी मिट जाता है। जो व्यक्ति चोला चढ़ाता रहता है उसके जीवन में भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना, कर्ज, तनाव या चिंता जैसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहती है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here