पंचांग और राशिफल
18 दिसंबर 2018 मंगलवार, मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष, तिथि : एकादशी। राहुकाल : प्रात: 7:30 बजे से 9:00 बजे तक। दिशा शूल : पूर्व।
कल 19 दिसंबर का पंचाग : दिशा शूल: उत्तर। पर्व : मत्स्य द्वादशी व्रत, अखंड द्वदशी उड़ीसा, दान-द्वादशी। श्रीशुभ संवत विरोधकृत 2075 शके 1940 श्री सूर्य दक्षिणायन, दक्षिणगोल, हेमंतऋतु, मार्गशीर्ष मास शुक्लपक्ष, द्वादशी रात्रि 3:49 बजे तक। उसके बाद त्रयोदशी तिथि, भरणी रात्रि 2:08तक। फिर कृत्तिका नक्षत्र, शिव योग रात्रि 8:28 तक। तदुपरांत सिद्घ योग। चंद्रमा मेष राशि में।
दैनिक राशिफल : 18 दिसंबर